ईरान और इटली के बीच संबन्ध विस्तार पर बल
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i98940-ईरान_और_इटली_के_बीच_संबन्ध_विस्तार_पर_बल
ईरान तथा इटली के विदेशमंत्रियों ने आपसी संबन्धों में विस्तार तथा आर्थिक लेन-देन में वृद्धि की आवश्यकता पर बल दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १८, २०२१ १८:१३ Asia/Kolkata
  • ईरान और इटली के बीच संबन्ध विस्तार पर बल

ईरान तथा इटली के विदेशमंत्रियों ने आपसी संबन्धों में विस्तार तथा आर्थिक लेन-देन में वृद्धि की आवश्यकता पर बल दिया है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने इतालवी समकक्ष लूई डी मायू से बात करते हुए कहा कि आर्थिक संबन्धों में पाई जाने वाली रुकावटों को दूर करना, ईरान और इटली दोनों के हित में है। ईरान के विदेशमंत्री ने फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध इस्राईल की  अत्याचारपूर्ण कार्यवाहियों की निंदा करते हुए इस प्रस्ताव को पुनः पेश किया कि फ़िलिस्तीन के मूल नागरिकों की सम्मिलित से रेफ़रेंडम आयोजित कराया जाए।

 

इटली के विदेशमंत्री लूई डी मायू ने इस अवसर पर कहा कि उनका देश ईरान के साथ राजनैतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबन्धों में विस्तार का इच्छुक है। उन्होंने परमाणु समझौते के पालन का भरपूर समर्थन करते हुए क्षेत्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के बारे में ईरान के साथ विचार-विमर्श पर बल दिया।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए