May ३१, २०२२ १४:२६ Asia/Kolkata
  • फैशन शो के लिए अब आपको पेरिस जाने की ज़रूरत नहीं, सऊदी अरब में रैंप पर उतरी मॉडल्स

सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में अबाया फैशन शो का आयोजन हुआ। आयोजित फैशन शो में में पारंपरिक सऊदी अबाया के साथ-साथ आधुनिक अबाया को रैंप पर उतरकर मॉडलों ने प्रस्तुत किया गया।

प्रसिद्ध डिज़ाइनर साइमा अज़ीज द्वारा डिज़ाइन किए गए बिल्कुल नए आधुनिक अबाया के संदर्भ में सऊदी अरब की राजधानी रियाज़ में एक फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें सऊदी महिला मॉडल्स के अलावा अन्य देशों की महिला मॉडलों ने भाग लिया। सऊदी पुरुषों ने भी इस फैशन शो में काफ़ी दिलचस्पी दिखाई और बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। सऊदी अरब की महिलाओं ने कहा कि आधुनिक कपड़ों में नए डिज़ाइन के साथ अबाया को भी बेहद ख़ूबसूरत और आधुनिक बनाया गया है और यह अबाया महिलाओं को काफ़ी पसंद आ रही हैं।

मोहम्मद बिन सलमान का 20230 का सऊदी अरब

उल्लेखनीय है कि इससे पहले फ्रांसीसी प्रेस ने मलिक अब्दुल्लाह शहर के "प्योर बीच" नामक समुद्र तट के उद्घाटन पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके अनुसार सऊदी अरब, जो एक रूढ़िवादी देश के रूप में जाना जाता है, अब आज़ादी के नाम पर नग्नता को पसंद करने वालों के लिए एक नया अड्डा बनकर अनोखा लेकिन दुखद अनुभव पेश कर रहा है। ग़ौरतलब है कि आले सऊद शासन ने मुसलमानों के सबसे महत्वपूर्ण पवित्र स्थलों की सेवक के रूप में अपने गौरवशाली सम्मान की अनदेखी करते हुए विज़न-2030 योजना के तहत पर्यटन को बढ़ावा देने के बहाने ग़ैर इस्लामी और विवादास्पद क़ानूनों की छड़ी लगा दी है। इसका उद्देश्य अमेरिका और पश्चिमी देशों को ख़ुश करना बताया जाता है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स