Aug १५, २०२३ १५:०२ Asia/Kolkata

हिब्रू मीडिया ने उत्तरी तेल अवीव के एक औद्योगिक क्षेत्र में विनाशकारी विस्फोट की सूचना दी है। इस धमाके में अब तक तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर सामने आई है।

समाचार एजेंसी तसनीम ने हिब्रू मीडिया के हवाले से रिपोर्ट दी है कि उत्तरी तेल अवीव के औद्योगिक क्षेत्र "रामत हशारून" में विनाशकारी विस्फोट हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक़, फायर ब्रिगेड और बचाव वाहन दुर्घटनास्थल की रवाना हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज़ायोनी मीडिया अपनी रिपोर्टों में बताया है कि यह धमाका एक केमिकल फैक्ट्री में हुआ है। अब तक तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है और कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में सैन्य उद्देश्यों के लिए काम किया जा रहा था। वहीं धमाका इतना ज़ोरदार था कि आसपास के लोग डरकर बंकरों की ओर भागने लगे। विस्फोट के बाद पूरे तेलअवीव में जंगी सायरन भी बजने लगे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स