Aug २४, २०२३ १४:०९ Asia/Kolkata

संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद की बठक में इस बात की शिकायत की कि सीरिया के भीतर अमरीका हथियारबंद संगठनों और उनके ज़रिए की जाने वाली तेल की चोरी का समर्न कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अमरीका सीरिया और इलाक़े में अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए इन संगठनों को इस्तेमाल कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के सारे प्रस्तावों में सीरिया की राष्ट्रीय संप्रभुता और अखंडता पर ज़ोर दिया गया है मगर कुछ देश खुले आम इन प्रस्तावों का उल्लंघन कर रहे हैं। अमरीकी सैनिक जो ग़ैर क़ानूनी रूप से सीरिया में हैं सीरिया की राष्ट्रपति संप्रभुता, अखंडता और आज़ाद देश की हैसियत का उल्लंघन कर रहे हैं।.....इस बैठक में सीरिया के मामलों में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत ने कहा कि सीरिया में लोगों की आर्थिक हालत ख़राब हो रही है। अपने भाषण में सीरिया के राजदूत ने कहा कि लोगों की आर्थिक हालत बेहतर बनाने के लए ज़रूरी है कि सीरिया पर जो पाबंदियां ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से लगा दी गई हैं हटाई जाएं और विदेशी सैनिक सीरिया की धरती पर अपनी ग़ैर क़ानूनी उपस्थिति समाप्त करें। सीरिया के राजदूत की इस शिकायत के जवाब में अमरीका की राजदूत का कहना था कि जब तक सीरिया के राजनैतिक हालात अमरीका के हितों के अनुरूप नहीं ढल जाते सीरिया के ख़िलाफ़ पाबंदियां जारी रहेंगी।....इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के राजदूत ने कहा कि हम सीरिया की धरती से विदेशी सैनिकों के बाहर निकलने की सीरियाई सरकार की क़ानूनी मांग कर समर्थन करते है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से संघर्ष सीरिया की राष्ट्रपति संप्रभुता और अखंडता को कमज़ोर करने वाला नहीं होना चाहिए। ईरान के राजदूत ने कहा कि हम सीरिया की सरकार और संयुक्त राष्ट्र संघ के बीच मानवीय सहायता भेजने के विषय पर होने वले समझौते का समर्थन करते हैं साथ ही हम सीरियाई सरकार की सराहना करते हैं जिसने मानवता प्रेमी सहायता के लिए रास्ते समतल किए। ईरान के राजदूत ने इस्राईल द्वारा सीरिया की सीमाओं का बार बार उल्लंघन किए जाने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ख़ामोशी की आलोचना की और कहा कि सुरक्षा परिषद इस ज़ायोनी शासन पर अंकुश लगाए।

न्यूयार्क से आईआरआईबी के लिए अली रजबी की रिपोर्ट  

 

टैग्स