बश्शार असद चीन पहुंचे, भव्य स्वागत हुआ
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार अल-असद चीन पहुंच गये।
अल-मयादीन की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद आधिकारिक दौरे पर चीन पहुंचे हैं। इस यात्रा के लिए उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने आमंत्रित किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद अपनी यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य शीर्ष चीनी अधिकारियों से मुलाक़ात करेंगे।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना के मुताबिक, सीरियाई राष्ट्रपति के साथ एक उच्च स्तरीय राजनीतिक और आर्थिक प्रतिनिधिमंडल भी चीन पहुंचा है जिसमें सीरिया के विदेश मंत्री फ़ैसल अल-मेक़दाद, अर्थव्यवस्था और व्यापार मंत्री मुहम्मद समीर अल-खलील, राष्ट्रपति मामलों के मंसूर आज़म, राष्ट्रपति की विशेष सलाहकार बुसैना शाबान, उप विदेश मंत्री अयमन सुसान और अन्य राजनीतिक और आर्थिक हस्तियां भी शामिल हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए