Nov २९, २०२३ १७:३२ Asia/Kolkata
  • गोलान हाइट पर रूस की इंट्री, इस्राईल के लिए अहम संदेश, क्या इलाक़े का मानचित्र बदलने वाला है?

तुर्क मीडिया ने मंगलवार को अवैध अधिकृत गोलान हाइट्स के पास रूसी सैनिकों की मौजूदगी और इसके द्वारा ज़ायोनी शासन को महत्वूर्ण संदेश भेजने की सूचना दी है।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार, कुछ तुर्क समाचार स्रोतों ने मंगलवार को गोलान हाइट्स के पास रूसी सैनिकों की उपस्थिति की सूचना दी और कहा कि इस उपस्थिति से रूस ने इस्राईल को अहम संदेश दिया है।

तुर्क अख़बार की वेबसाइट के मुताबिक, यह क़दम इस्राईल-हमास युद्ध के बीच तेल अवीव को एक विशेष संदेश भेजता है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के आरटी चैनल पर अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की सीमा पर तैनात रूसी सैनिकों का एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें फ़्रंट लाइन पर उनकी उपस्थिति दिखाई गई थी।

अवैध अधिकृत गोलान हाइट्स सीरिया के अल क़ुनैतरा प्रांत का हिस्सा हैं। ज़ायोनी शासन ने 1967 के छह दिवसीय युद्ध के दौरान इस क्षेत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया था और 1982 में इसको अपने में शामिल कर लिया था। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इस्राईल की इस कार्यवाही को कभी भी मान्यता नहीं दी।

रूसी सैनिक दक्षिणी सीरिया में सीरियाई सेना के साथ गोलान क्षेत्र और अवैध अधिकृत गोलान से सटे क्षेत्रों में मौजूद हैं।

ग़ज़्ज़ा का नरसंहार समाप्त करने के लिए इस्राईल से आह्वान करने वाले अग्रणी देशों में से एक रूस भी था।

रूसी सेना द्वारा शूट किया गया यह वीडियो इस्राईल को एक संदेश देता है। वीडियो में गोलान हाइट्स, रूसी ध्वज, रूसी सैनिक और एक सैन्य मोर्चा दिखाया गया है। इस वीडियो का संदेश ये है कि रूस कभी भी मैदान में उतर सकता है।

वीडियो से पता चलता है कि सीरिया में रूस की सैन्य उपस्थिति जारी है और वह आसानी से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की सीमा तक पहुंच सकता है। हाल ही में इस्राईल के युद्धक विमानों ने सीरिया के दमिश्क हवाईअड्डे पर बमबारी की थी जिसकी रूस ने कड़ी निंदा की थी।

रूस का कहना है कि वह अवैध अधिकृत गोलान पर इस्राईल के क़ब्ज़े को को कभी मान्यता नहीं देगा। रूसी संसद के एक सदस्य ने हाल ही में कहा था कि मॉस्को इस तरह के क़दम को कभी मान्यता नहीं देगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स