Feb २८, २०२४ १८:१५ Asia/Kolkata
  • हश्दुश्शाबी ने विफल बनाई अमरीकी योजना

पश्चिमी इराक़ के क्षेत्रों को अशांत बनाने की अमरीकी योजना को हश्दुश्शाबी ने नाकार कर दिया।

इराक़ की संसद में सुरक्षा आयोग के एक सदस्य ने बताया है कि हश्दुश्शाबी ने पश्चिमी इराक़ में अमरीकी योजना को विफल बना दिया।

वअद अलक़ुद्वा ने कहा कि देश के स्वयंसेवी बल हशदुश्शाबी के बहुत से सदस्य सीरिया से मिलने वाली इराक़ की सीमा के निकट तैनात हैं।  उन्होंने इराक़ में आतंकियों के प्रवेश को 95 प्रतिशत तक कम कर दिया है। 

उन्होंने बताया कि अमरीकी योजना यह थी कि पश्चिमी इराक़ के सीमावर्ती क्षेत्र को अशांत बनाकर वहां से आतंकवादियों को इराक़ में प्रविष्ट कराने की प्रक्रिया को आसान बना दिया जाए।  इसी अमरीकी योजना को हश्दुश्शाबी ने पूरी तरह से विफल कर दिया। 

इराक़ की संसद में सुरक्षा आयोग के इस सदस्य का कहना था कि पश्चिमी इराक़ के सीमावर्ती क्षेत्रों पर हश्दुश्शाबी की उपस्थति बहुत ही महत्वपूर्ण है।  यही कारण है कि उसपर आए दिन अमरीकी युद्धक विमानों के हमले होते रहते हैं।  उल्लेखनीय है कि इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी अब भी इस देश के आतंकी तत्वों के छिपने के गोपनीय अड्डों को तलाश करके उसको नष्ट कर रहे हैं।  

टैग्स