तेहरान विश्व विद्यालय के उस्तादः सीरिया के सामने तीन विकल्प हैं
-
तेहरान विश्व विद्यालय के उस्तादः सीरिया के सामने तीन विकल्प हैं
पार्सटुडे- तेहरान विश्वविद्यालय के उस्ताद और सोशल प्लेटफ़ार्म एक्स पर सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता ने सीरिया के हालिया परिवर्तनों की ओर संकेत करते हुए लिखा है कि सीरिया के भविष्य के लिए तीन विकल्प व रास्ते हैं।
फ़ोवाद ईज़दी ने सीरिया के हालिया परिवर्तनों की ओर संकेत करते हुए रविवार को सोशल प्लेटफ़ार्म एक्स पर लिखा कि सीरिया के सामने तीन रास्ते हैं पहला चुनाव और वह लीबिया बन जाये और दूसरा रास्ता यह है कि वह अमेरिका और बच्चों की हत्यारी ज़ायोनी सरकार का नया नौकर बन जाये।
ईज़दी के एलान के अनुसार सीरिया के सामने तीसरा रास्ता यह है कि फ़िलिस्तीनी लोगों का समर्थन और विदेशनीति में प्रतिरोध के मोर्चे पर बाक़ी रह जाना और अतीत में आंतरिक नीतियों में मौजूद कमज़ोरियों में सुधार है।
ईज़दी ने आगे लिखा कि सीरिया और ईरान के लोग तीसरे रास्ते व विकल्प के बारे में समान दृष्टिकोण रखते हैं।
सीरियन आर्मी कमांड ने आज रविवार सुबह आठ दिसंबर को सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की सरकार के ख़त्म होने की घोषणा की।
दमिश्क पर सशस्त्र गुटों का नियंत्रण हो जाने और दमिश्क से बश्शार असद के निकल जाने के बाद सीरियन आर्मी कमांड की घोषणा जारी की गयी। MM
कीवर्ड्सः सीरिया के परिवर्तन, सीरिया व ईरान, सीरिया का भविष्य, फ़ोवाद ईज़दी