सीरियाई सैन्य चौकी पर इस्राईल की भारी गोलाबारी
इस्राईली सेना ने सीरिया के क़ुनैतरा इलाक़े पर भारी तोपख़ाने से गोलाबारी की है।
यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़, शुक्रवार को ज़ायोनी सेना की सूचना इकाई ने घोषणा की है कि दक्षिणी सीरिया के क़ुनैतरा इलाक़े में स्थित सीरियाई सेना की एक चौकी पर टैंकों और तोपों से हमला किया गया है।
इस्राईल में पूर्व ज़ायोनी प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू के पद छोड़ने और नेफ़्ताली बेनेट के प्रधान के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद सीरिया के ख़िलाफ़ ज़ायोनी सेना का यह पहला हमला है।
रिपोर्ट के मुताबिक़, सीरियाई सेना की यह चैक पोस्ट अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की उत्तरी सीमा से सिर्फ़ 150 मीटर की दूरी पर स्थित है।
इस्राईली सेना के प्रवक्ता अविख़ाए अदरी ने अपने एक ट्वीट में दावा किया है कि गोलान हाइट्स की अल्फ़ा लाइन के पश्चिम में स्थित सीरियाई सैन्य चौकी को नष्ट कर दिया गया है।
ग़ौरतलब है कि सीरिया में सन् 2011 से संकट की शुरूआत के बाद से आतंकवादी गुटों के समर्थन में इस्राईल लगातार सीरिया पर हवाई हमले करता रहा है।
ज़ायोनी शासन ने 1967 के युद्ध में सीरिया के गोलान हाइट्स के एक बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा कर लिया था। msm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए