इराक़-सीरिया सीमा पर भीषण धमाके
समाचार चैनल अलअख़बारिया ने रिपोर्ट दी है कि सीरिया और इराक़ की सीमा पर भीषण धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं हैं।
समाचार चैनल अलअख़बारिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, सोमवार को तड़के सीरिया-इराक़ सीमा पर स्थित दैरुज़्ज़ूर प्रांत के बूकमाल शहर के आसपास के इलाक़ों पर हवाई हमले हुए हैं। कुछ सोशल मीडिया सूत्रों ने सूचना दी है कि यह धमाके इराक़-सीरिया सीमा के क़ायम पास के नज़दीक स्थित इलाक़ों में हुए हैं।
इस बीच पेंटागन ने एक बयान जारी करके इन हवाई हमलों की ज़िम्मेदारी ली है। पेंटागन के प्रेस सचिव के अनुसार, जिन इलाक़ों पर बमबारी की गई है वहां सीरिया में मौजूद ईरान समर्थित बलों के हथियारों के भंडार और सैन्य ठिकाने थे। साथ ही इराक़ में भी जिन इलाक़ों को निशाना बनाया गया है वहां भी ईरान समर्थित बलों के सैन्य ठिकाने थे। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए