बग़दाद में अमरीकी दूतावास के सैन्य हिस्से पर ड्रोन हमला
इराक़ के कुछ सूत्रों ने बताया है कि राजधानी बग़दाद के ग्रीन ज़ोन में अमरीकी दूतावास की इमारतों के क़रीब मंगलवार की सुबह हवाई हमला हुआ है।
साबेरीन न्यूज़ ने ब्रेकिंग न्यूज़ देते हुए बताया है कि ग्रीन ज़ोन में स्थित अमरीकी दूतावास में तीसरी छावनी के सायरन बजने लगे। इस ख़बर में कहा गया है कि अमरीकी दूतावास की इस छावनी पर ज़बरदस्त हमला हुआ है और सीआरटीएम सिस्टम इस हमले को नाकाम बनाने की कोशिश कर रहा है। साबेरीन न्यूज़ ने आगे लिखा है कि इस हमले के बाद अमरीका के सैनिक हेलीकाॅप्टर, बग़दाद में स्थित अपने दूतावास के ऊपर उड़ानें भरने लगे।
यह ऐसी हालत में है कि जब सोमवार की शाम को भी इराक़ के अलअंबार प्रांत में स्थित ऐनुल असद छावनी पर आठ राॅकेटों से हमला किया गया था। उससे पहले भी साबेरीन न्यूज़ ने दैरुज़्ज़ूर में अमरीकी गठजोड़ की एक छावनी में धमाके होने की ख़बर दी थी। पिछले कई महीनों से इराक़ में अमरीका के सैन्य कारवानों पर भी हमले हो रहे हैं। (HN)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए