अमेरिकी सेना के क़ाफ़िले पर रॉकेटों की बारिश
(last modified Sat, 28 Aug 2021 07:05:41 GMT )
Aug २८, २०२१ १२:३५ Asia/Kolkata
  • अमेरिकी सेना के क़ाफ़िले पर रॉकेटों की बारिश

इराक़ी सूत्रों ने सूचना दी है कि इस देश में आतंकी अमेरिकी सेना के क़ाफ़िले पर रॉकेटों से हमला हुआ है।

साबेरीन न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ और कुवैत के सीमावर्ती इलाक़े सफ़वान में आतंकी अमेरिकी सेना के एक क़ाफ़िले पर रॉकेटों की बारिश हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉकेटों के हमले में अमेरिकी क़ाफ़िला पूरी तरह तबाह हो गया है। इस बीच अभी तक इस हमले में होने वाले नुक़सान के बारे में वृस्तित जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही इस हमले की किसी गुट या व्यक्ति ने भी अभी तक ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

ग़ौरतलब है कि इराक़ में आतंकी अमेरिकी सेना के क़ाफ़िलों और ठिकानों पर आए दिन हमले होते रहते हैं। अमेरिकी सेना पर होने वाले हमल अब समान्य बात हो गई है। याद रहे कि इराक़ की ज़्यादातर जनता और राजनीतिक पार्टियां अपने देश आतंकी अमेरिकी सैनिकों की वापसी चाहती है। वहीं इराक़ी संसद भी पांच जनवरी 2020 को इराक़ से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के संबंध में पूर्ण बहुमत से प्रस्ताव भी पारित कर चुकी है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए