इस्राईली सेना की फ़ायरिंग में फ़िलिस्तीनी बच्चा शहीद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i103168-इस्राईली_सेना_की_फ़ायरिंग_में_फ़िलिस्तीनी_बच्चा_शहीद
पूर्वी ग़ाज़ा में ज़ायोनी सैनिकों ने “उमर हसन अबू नील” नामक एक फ़िलिस्तीनी बच्चे को गोली मारकर शहीद कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २८, २०२१ १४:१४ Asia/Kolkata
  • इस्राईली सेना की फ़ायरिंग में फ़िलिस्तीनी बच्चा शहीद

पूर्वी ग़ाज़ा में ज़ायोनी सैनिकों ने “उमर हसन अबू नील” नामक एक फ़िलिस्तीनी बच्चे को गोली मारकर शहीद कर दिया है।

समाचार एजेंसी मेहर की रिपोर्ट के मुताबिक़, उमर हसन अबू नील को इस्राईली सैनिकों ने एक सप्ताह पहले पूर्वी ग़ाज़ा में गोली मार दी थी, जिसके बाद अबू नील अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा था। शुक्रवार देर रात अबू नील ज़ख़्मों को बर्दाश्त नहीं कर सका और अपनी ज़िन्दगी की जंग हार गया। इस बीच मंगलवार को भी एक 32 वर्षीय फ़िलिस्तीनी युवा “ओसामा ख़ालिद अदीअ” कि जिसे इस्राईल के आतंकी सैनिकों ने गोली मारी थी शहीद हो गया था।

ज़ायोनी सैनिकों द्वारा अंजाम दिए जाने वाले अत्याचारों में ऐसी स्थिति में वृद्धि हो रही है कि जब ज़्यादातर फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलनों ने इस्राईल को फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनी दी हुई है। दूसरी ओर फ़िलिस्तीनी जनता ने गाज़ा की घेराबंदी, अवैध ज़ायोनी कॉलोनियों का निर्माण और ज़ायोनी शासन द्वारा अंजाम दिए जा रहे अपराधों के ख़िलाफ़ हर हफ़्तों की तरह इस शुक्रवार को भी फ़िलिस्तीन के विभिन्न इलाक़ों में विरोध-प्रदर्शन हुए। जिसमें इस्राईली सैनिकों के हमलों की वजह से कई फ़िलिस्तीनी घायल हो गए हैं।

ग़ौरतलब है कि ज़ायोनी शासन की जेलों में अभी भी 4,700 फ़िलिस्तीनी क़ैदी हैं, जिनमें 250 बच्चे और 47 महिलाएं शामिल हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए