विदेशी ज़ाएरीन भी अरबईन में इराक़ आ सकते हैंः इराक़ी सरकार
(last modified Sun, 05 Sep 2021 15:51:37 GMT )
Sep ०५, २०२१ २१:२१ Asia/Kolkata
  • विदेशी ज़ाएरीन भी अरबईन में इराक़ आ सकते हैंः इराक़ी सरकार

इराक़ की सरकार की ओर से रविवार को घोषणा की गई है कि अरबईन के कार्यक्रम में विदेशी श्रद्धालु भी भाग ले सकते हैं।

इराक़ की सरकार ने बताया है कि इस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श से यह नतीजा निकला है कि इमाम हुसैन के चेहलुम में भाग लेने के लिए विदेश से भी ज़ायरीन इराक़ आ सकते हैं।

इस घोषणा के अनुसार इस साल अरबईन के कार्यक्रम में 40 हज़ार विदेशी ज़ाएरीन को इराक़ आने की अनुमति होगी।  अरबई में इराक़ आने वाले ज़ाएरीन में 10000 वे हैं जो अरब तथा अन्य देशों से होंगे तथा 30000 ईरानी ज़ाएरीन, अरबईन के कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।

इराक़ के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार विदेश से आने वाले हर श्रद्धालु के पास "पीसीआर" टेस्ट की रिपोर्ट होना ज़रूरी है।

इस साल 19 अक्तूबर को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम है।  दुनियाभर से लाखों लोग अरबईन के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए करबला आते हैं।कोरोना या कोविड-19 के कारण करबला में श्रद्धाुलओं के आगमन पर कुछ शर्तें लगा दी गई हैं ताकि यह बीमारी दूसरों तक न पहुंचे।