ईरान से तेल का आयात और हिज़बुल्लाह के कारण लेबनान के लिए ख़तरे पैदा हो जाएंगेः अमरीकी धमकी
अमरीका ने धमकी दी है कि अगर ईरान से तेल आयात किया गया तो यह लेबनानियों के लिए अच्छा नहीं होगा बल्कि इसके बहुत बुरे परिणाम सामने आएंगे।
अमरीकी विदेशमंत्रालय ने कहा है कि लेबनान के लिए ईरान से तेल का आयात, लेबनान के हित में नहीं है और इससे उसे ख़तरा हो सकता है।
अमरीकी विदेश मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने बताया कि हम लेबनान की सहायता के लिए तैयार हैं लेकिन इसके लिए लेबनान की सरकार की ओर से भी मांग की जानी चाहिए। उनका कहना था कि ईरान से तेल का आयात और हिज़बुल्लाह की दिन-प्रतिदिन बढ़ती गतिविधियों के कारण लेबनान ख़तरे में पड़ जाएगा।
अमरीकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता के अनुसार अमरीकी प्रतिबंधों के माध्यम से उन देशों को लक्ष्य बनाया जाता है जो प्रतिबंध झेल रहे ईरान जैसे देशों से ग़ैर क़ानूनी व्यापार करते हैं। उनका कहना था कि यह बात ढकी-छिपी नहीं है कि लेबनान की गतिविधियां वहां के सरकारी कार्यालयों को प्रभावित कर रही हैं।
इन सारी बातों के कारण लेबनान को अमरीकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि जो बाइडेन प्रशासन की दृष्टि में ईरान से तेल का आयात, लेबनानी जनता के हित में नहीं है।
ज्ञात रहे कि लेबनान के ईंधन के गंभीर संकट के बाद लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हिज़बुल्लाह ने ईरान से तेल आयात करने का वादा किया था। अब ईंधन की तीसरी खेप ईरान से लेबनान पहुंच चुकी है। सीरिया के रास्ते ईरान के तले को लेबनान भेजे जाने का लेबनानी जनता ने स्वागत किया है। हिज़बुल्लाह के महासचिव सहित उसके नेताओं ने इसके लिए ईरान की सरकार और ईरानी राष्ट्र का आभार व्यक्त किया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए