कुवैत के शासक की हालत गंभीर, उत्तराधिकारी की तलाश हुई तेज़
(last modified Wed, 17 Nov 2021 18:02:31 GMT )
Nov १७, २०२१ २३:३२ Asia/Kolkata
  • कुवैत के शासक की हालत गंभीर, उत्तराधिकारी की तलाश हुई तेज़

कुवैत के शाही परिवार के निकटवर्ती सूत्रों ने बताया है कि देश के शासक की शारीरिक स्थिति बहुत ख़राब हो चुकी है।

अलख़लीज अलजदीद की रिपोर्ट के अनुार कुवैत के शाही परिवार के निकटवर्ती सूत्रों ने बुधवार को बताया कि इस देश के शासक "नोवाफ़ अलअहमद अलजाबिर अस्सबाह" की शारीरिक स्थिति इतनी ख़राब हो चुकी है कि वे कुछ समझ भी नहीं पा रहे हैं।

इस सूत्र के अनुसार कुवैत के शासक की एसी स्थिति के कारण उनके उत्तराधिकारी के लिए प्रयास तेज़ हो गए हैं।  बताया जा रहा है कि कुवैत के शासक के उत्तराधिकारी के लिए उनके परिवार ने अभी किसी का चयन नहीं किया है किंतु "सालिम जाबिर अलअहमर" और "नासिर अलमुहम्मद अस्सबाह" के नामों पर चर्चा चल रही है।

हालांकि कुवैती शासन के परिवारिक सूत्रों के अनुसार इस देश के शासक "नोवाफ़ अलअहमद अलजाबिर अस्सबाह" ने सोमवार को कुछ अधिकारी तत्कालीन युवराज "मशअल अलअहमद" के हवाले कर दिये थे।  उन्होंने यह काम कुवैत की सरकार से त्यागपत्र लेने के बाद अंजाम दिया।

याद रहे कि 29 सितंबर 2020 को "नोवाफ़ अलअहमद अलजाबिर अस्सबाह" ने कुवैत के शासक की गद्दी संभाली थी।  सन 2020 के अक्तूबर महीने में उन्होंने मशअल अलअहमद को युवराज के रुप में चुना था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए