हथियारों से लदे 100 अमरीकी ट्रक सीरिया में पहुंचे
अमरीकी सैनिक अब भी सीरिया में अपने ग़ैर क़ाूननी ठिकानों मे सैन्य उपकरण पहुंचा रहे हैं।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना ने रविवार को स्थानीय सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी कि अमरीकी सैनिकों के 100 ट्रक सैन्य उपकरणों को लेकर इराक़ से सीरिया पहुंचे हैं।
यह अमरीकी ट्रक इराक़ और सीरिया की सीमावर्ती चेकपोस्ट "अलवलीद" से सीरिया में प्रविष्ट हुए हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि पहले हथियारों से भरे हुए 60 ट्रक सीरिया में दाखिल हुए जिसके दो घंटों के बाद 40 अन्य ट्रक वहां पर पहुंचे। सैन्य उपकरणों से भरे हुए यह ट्रक सीरिया के क़ामिशली नगर से 68 किलोमीटर की दूरी पर रमीलान नामक क्षेत्र में पहुंचे हैं।
इससे पहले उत्तरी सीरिया के तल अहमद क्षेत्र के लोगों ने इस क्षेत्र से अमरीकी सैनिकों के ट्रकों को वहां से गुज़रने से रोक दिया था। सीरिया के अलहस्का प्रांत के इस क्षेत्र के लोगों ने सीरिया की सेना की सहायता से अमरीकी सैनिकों को ट्रक सहित वहां से वापस जाने पर विवश कर दिया था।
सीरिया की सरकार बारंबार यह एलान कर चुकी है कि देश में अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति ग़ैर क़ानूनी है। वह अपने देश से अमरीकी सैनिकों की वापसी की कई बार मांग कर चुकी है। इसी के साथ सीरिया की जनता भी कई बार अपने देश से अमरीकी सैनिकों की वापसी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए