सीरिया में आतंकी हमले में 10 नागरिक मारे गए
(last modified Thu, 02 Dec 2021 18:13:37 GMT )
Dec ०२, २०२१ २३:४३ Asia/Kolkata
  • सीरिया में आतंकी हमले में 10 नागरिक मारे गए

सीरिया के दैरुज़्ज़ूर क्षेत्र में एक आतंकवादी हमले के दौरान 10 आम लोग मारे गए।  

सीरिया की सरकारी समाचरा एजेन्सी के अनुसार गुरूवार को दैरुज़्ज़ूर में आतंकी हमले में जो लोग मारे गए वे कर्मचारी थे।

आतंकवादियों ने तेल रिफायनरी में काम करने वालों की बस पर हमला करके 10 लोगों की हत्या कर दी। यह आतंकी हमला सीरिया के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में किया गया।

साना समाचार एजेन्सी ने बताया कि इस आतंकी हमले में एक कर्मचारी घायल हुआ।  बताया गया है कि तेल रिफाइनरी के कर्मचारियों को लेकर एक बस अलख़राता जा रही थी जहां रास्तें में इन लोगों को लक्ष्य बनाया गया।

याद रहे कि सीरिया में लंबे समय से आतंकवादी गुट सक्रिय हैं जो आम लोगों को भी अपना लक्ष्य बनाते रहते हैं।  अमरीका का आशीर्वाद प्राप्त यह आतंकी गुट सीरिया की वैध सरकार को गिराने के लिए पिछले 10 वर्षों से सक्रिय हैं किंतु अपने लक्ष्य में अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं।  सीरिया की सेना इन आतंकी गुटों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनको काफ़ी नुक़सान पहुंचाया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स