इराक़ से अमरीकियों की वापसी से पहले आरंभ हुईं संदिग्ध गतिविधियां
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i106884
इराक़ के दक्षिणी नगर बसरा में कल होने वाले विस्फोट के बाद इस देश के नोजबा आन्दोलन ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०८, २०२१ १२:०७ Asia/Kolkata
  • इराक़ से अमरीकियों की वापसी से पहले आरंभ हुईं संदिग्ध गतिविधियां

इराक़ के दक्षिणी नगर बसरा में कल होने वाले विस्फोट के बाद इस देश के नोजबा आन्दोलन ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

मंगलवार को इराक़ के बसरा नगर में एक अस्पताल के निकट विस्फोट हुआ।  इस विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए और दसियों अन्य घायल हो गए।

बसरा में मंगलवार को हुए विस्फोट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इराक के प्रतिरोधी आन्दोलन नोजबा का कहना है कि देश से अमरीकी सैनिकों की वापसी की तारीख निकट आने के साथ ही आतंकवादियों की गतिविधियां बढ़ गई हैं।

नोजबा के प्रमुख शेख अली अलअसदी ने कहा है कि बसरे की घटना देश की गुप्तचर एजेन्सियों की कमज़ोरी को दर्शाती हैं।  उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी की अन्तिम तारीख निकट आ रही है इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं।

नोजबा के प्रमुख शेख असदी का कहना था कि इराक़ में बाक़ी रहने के लिए अमरीकी, दाइश के विरुद्ध संघर्ष को हथकण्डे के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।  उनका कहना था कि हालांकि दाइश को तो स्वयं अमरीका ने बनाया है तो फिर उससे संघर्ष किस बात का?

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजि