अब भी दाइश को सुरक्षा उपलब्ध करवा रहा है अमरीकाः अलअमूरी
इराक़ के एक सांसद ने बताया है कि दाइश को ढूंढने में अमरीका कोई भी सहायता नहीं करता।
इराक़ी सांसद तथा अलफ़त्ह गठबंधन के सदस्य जब्बार अलमामूरी ने बताया कि इराक़ी सुरक्षाबल और सेना, दाइश की तलाश में हैं जबकि अमरीका इस बारे में कोई भी जानकारी हमें उपलब्ध नहीं करवाता।
उन्होंने कहा कि अमरीका के पास 5 से 7 सैटेलाइट्स है जिनके माध्यम से वह इराक़ में होने वाली गतिविधियों पर बहुत आसानी से नज़र रख सकता है।
इस इराक़ी सांसद के अनुसार अमरीका के निकट के संचार माध्यमों यह रिपोर्टें सफेद झूठ हैं कि अमरीकी, दाइश के बारे इराक़ की सेना को जानकारियां उपलब्ध करवाते हैं।
उन्होंने कहा कि दाइश की कुछ सुनियोजित कार्यवाहियां या एकदम से किये जाने वाले हमले यह बताते हैं कि उसके आतंकवादियों को इराक़ के भीतर या बाहर से जानकारियां मिलती रहती हैं।
अलमामूरी का कहना था कि इराक़ से अमरीकी सैनिकों की वापसी का आरंभ, दाइश के अंत की भूमिका बनेगा। दाइश और अमरीकी सांठगांठ की ख़बरे पहले भी आती रही हैं।
बहुत से अवसरों पर इराक़ की सेना के परिवेष्टन में आ चुके दाइश के सदस्यों को अमरीकी हैलिकाप्टरों से सुरक्षित क्षेत्रों तक पहुचाया गया।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए