सीरिया से 60 टैंकरों में तेल चुराकर ले गए अमरीकी सैनिक
अमरीकी सैनिक सीरिया से 60 टैंकर तेल चुराकर इराक़ ले गए हैं।
समाचारिक सूत्रों ने बताया है कि अमरीकी सैनिक, सीरिया का तेल चुराकर उसे इराक़ ले जा रहे हैं।
साना समाचार एजेन्सी के अनुसार अमरीकी सैनिकों का एक कारवां, सीरिया के हस्का क्षेत्र से उत्तरी इराक़ पहुंचा है। 128 वाहनों के इस कारवां में 60 तेल टैकर थे और बाक़ी वाहनों में हथियार और सैन्य उपकरण लदा हुआ था।
चोरी किये गए तेल के टैंकरों को 128 वाहनों के बीच में रखा गया था और उसके आगे और पीछे, हथियारों से लदे ट्रक थे। यह अमरीकी सैन्य कारवां सीरिया के हस्का क्षेत्र में स्थित अलवलीद चेक पोस्ट से उत्तरी इराक़ में प्रविष्ट हुआ।
सीरिया से तेल चुराने के लिए अमरीका ने अपने सैनिकों को इस देश के जज़ीरा नामक उस क्षेत्र में तैनात कर रखा है जो इलाक़ा तेल से समृद्ध है।
इससे पहले भी कई बार अमरीकी सैनिकों द्वारा सीरिया से तेल चुराकर ले जाने की ख़बरे आती रही हैं। सीरिया से मुक़ाबला करने के लिए अमरीका ने केवल वहां पर सक्रिय आतंकवादियों का समर्थन कर रहा है बल्कि सीरिया पर प्रतिबंध लगाकर वह इस देश को मुश्किल में डाले हुए है।
प्रतिबंध लगाने का एक कारण यह भी है कि सीरिया के पुनर्निमाण में उसके सहयोगी भाग न ले सकें।सीरिया के उत्तरी क्षेत्र के लोग कई बार विरोध प्रदर्शन करके अपने देश में मौजूद अमरीकी सैनिकों के वापस जाने की मांग कर चुके हैं। सीरिया की सरकार भी उनकी उपस्थिति को अवैध बताती है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए