सऊदी अरब का घिनौना चेहरा सामने आ गया, सज़ाए मौत में 148 प्रतिशत वृद्धि
(last modified Fri, 14 Jan 2022 05:34:17 GMT )
Jan १४, २०२२ ११:०४ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब का घिनौना चेहरा सामने आ गया, सज़ाए मौत में 148 प्रतिशत वृद्धि

सऊदी अरब में मृत्युदंड में 148 प्रतिशत की वृद्धि हुई हुई है।

एक मानवाधिकार संस्था का कहना है कि पिछले साल सऊदी अरब में सज़ाए मौत के मामले में बहुत ज़्यादा वृद्धि हुई है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सऊदी सरकार से जवाब तलब करना चाहिए।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार मानवाधिकार की सऊदी- यूरोपीय संस्था )esohr) ने अपनी रिपोर्ट में सऊदी अरब में सज़ाए मौत में आने वाली तेज़ी पर प्रकाश डाला और लिखा कि सऊदी अरब में पिछले वर्षों की तुलना में सज़ाए मौत में 148 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2021 में 67 लोगों को सज़ाए मौत दी गयी जबकि पिछले साल यह संख्या केवल 27 थी।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बात से यह स्पष्ट होता है कि सऊदी सरकार इंसानी खून को तनिक भी महत्व नहीं देती।

मानवाधिकार की इस संस्था का कहना है कि 2020 में सज़ाए मौत में कमी इसीलिए नहीं थी कि सऊदी शासन मानवाधिकार का सम्मान करने की आवश्यकता पर ध्यान दे रहे थे बल्कि इसलिए थी कि मुहम्मद बिन सलमान विश्व समुदाय के निकट सऊदी अरब की छवि सही करने का प्रयास कर रहे थे क्योंकि सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने जब से सऊदी अरब की सत्ता संभाली है तब से सज़ाए मौत में लगातार वृद्धि हो रही है और रियाज़ को आलोचनाएं करने करने की ज़रूरत थी।

इस बारे में कहा गया कि 2019 में 186 लोगों को सज़ाए मौत दी गयी और इसीलिए मानवाधिकार संस्थाओं की आलोचनाएं बढ़ गयीं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए