यमन पर सऊदी युद्धक विमानों ने की आबादी पर बमबारी
यमन की निहत्थी जनता पर एक साल से ज़्यादा समय से सऊदी अरब के जारी अतिक्रमण के ताज़ा क्रम में सऊदी युद्धक विमानों ने कई आबादी वाले इलाक़ों पर बमबारी की।
सबा न्यूज़ के अनुसार, सऊदी युद्धक विमानों ने शनिवार को उमरान प्रांत के हर्फ़ उमरान इलाक़े पर बमबारी की। यह इलाक़ा राजधानी सनआ के उपनगरीय क्षेत्र में स्थित है। इस कार्यवाही में कम से कम 10 यमनी नागरिक हताहत और 10 अन्य घायल हुए।
इस बीच सऊदी युद्धक विमानों ने दक्षिणी यमन के तइज़ प्रांत में कई इलाक़ों पर बमबारी की।
उधर सऊदी अरब के भाड़े के सैनिकों ने दक्षिणी यमन के शबवा प्रांत के असीलान क़स्बे पर मॉर्टर गोले फ़ायर किए।
इस बीच अलमसीरा टीवी चैनल ने बताया कि सऊदी अरब के भाड़े के सैनिकों ने, सनआ प्रांत के नहम क़स्बे के मबदआ इलाक़े पर मीज़ाईल से हमले किए।
यमन पर सऊदी अरब का यह हमला ऐसी स्थिति में है कि कुवैत में यमन के राजनैतिक दलों और इस देश के फ़रारी पूर्व राष्ट्रपति मंसूर हादी के प्रतिनिधियों के बीच शांति वार्ता जारी है।(MAQ/N)
 
							 
						 
						