दाइश के 70 आतंकवादी ढ़ेर
(last modified Mon, 17 Jan 2022 13:30:53 GMT )
Jan १७, २०२२ १९:०० Asia/Kolkata
  • दाइश के 70 आतंकवादी ढ़ेर

इराक के स्वंय सेवी बल हश्दुश्शाबी ने देश के पूर्व में दाइश के 70 आतंकवादियों के मारे जाने की सूचना दी है।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार इराक के स्वंय सेवी बल हश्दुश्शाबी ने एलान किया है कि देश के पूर्व में स्थित दियाला प्रांत में हमला करके दाइश के 70 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार दियाला प्रांत में तैनात सुरक्षा बलों पर दाइश के तत्व हमला करने की चेष्टा में थे।

इराक में आतंकवादी गुट दाइश पराजित हो चुका है परंतु इसके बचे- खुचे तत्व आतंकवादी कार्यवाहियां करते - रहते हैं।

ज्ञात रहे कि आतंकवादी गुट दाइश ने अमेरिका, पश्चिमी और सऊदी अरब सहित अरब देशों के समर्थन से वर्ष 2014 में इराक के एक बड़े भाग पर कब्ज़ा कर लिया था और अपने कब्ज़े के दौरान उसने बड़े भयावह व जघन्य अपराध अंजाम दिये थे।

इसके बाद इराक ने ईरान से आतंकवाद के मुकाबले में सहायता की मांग की और इराकी सुरक्षा बलों ने ईरानी सलाहकारों की मदद से 17 नवंबर 2017 को इराक में दाइश के आखिरी गढ़ रावे को आज़ाद करा लिया और इस शहर के आज़ाद होने के साथ ही व्यवहारिक रूप से इराक में दाइश का अंत हो गया। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स