इराक़, अमरीकी सैनिकों पर फिर हमला, ब्योरे का इंतेज़ार
इराक़ में आतंकवादी अमरीकी सैनिकों के कारवां के रास्ते में धमाका हुआ है।
साबेरीन न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार बाबिल प्रांत में आतंकवादी अमरीकी सैनिकों के कान्वाए के रास्ते में धमाका हुआ जिसकी ज़िम्मेदारी अभी तक किसी भी ग्रुप ने स्वीकार नहीं की है और अभी तक इस धमाके से होने वाले संभावित जानी और माली नुक़सान का भी ब्योरा समने नहीं आया है।
रविवार को भी दीवानिया प्रांत में आतंकवादी अमरीकी सैनिकों के कारवां के रास्ते में दो बार धमाके हुए थे।
हालिया कुछ महीनों के दौरान अमरीका की सशस्त्र सेना के कान्वाए पर इस प्रकार के हमले होते रहे हैं।
इराक़ के प्रतिरोधकर्ता गुटों का कहना है कि जब तक आतंकवादी अमरीकी सैनिक देश से निकल नहीं जाते तब तक हमलों का क्रम जारी रहेगा। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए