बहुत ही ख़तरनाक हैं अमरीकी सैन्य सलाहकारः हश्दुश्शाबी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i108730-बहुत_ही_ख़तरनाक_हैं_अमरीकी_सैन्य_सलाहकारः_हश्दुश्शाबी
इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी का कहना है कि अमरीका के सैन्य सलाहकार, इस देश के सैनिकों की तुलना में अधिक ख़तरनाक हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २६, २०२२ २३:५३ Asia/Kolkata
  • बहुत ही ख़तरनाक हैं अमरीकी सैन्य सलाहकारः हश्दुश्शाबी

इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी का कहना है कि अमरीका के सैन्य सलाहकार, इस देश के सैनिकों की तुलना में अधिक ख़तरनाक हैं।

हश्दुश्शाबी के एक कमांडर क़ासिम मुस्लेह ने बुधवार को बताया कि जबतक इराक़ में अमरीकी सैनिक किसी भी रूप में रहेंगे, उस समय तक इस देश में आतंकवादी गुट दाइश की हरकतें जारी रहेंगी।  उनका कहना था कि इन अमरीकी सैन्य सलाहकारों की वजह से दाइश निश्चिंत हैं।

क़ासिम मुस्लेह ने बताया कि सीरिया के अलहस्का कारावास से भागने वाले दाइश के आतंकवादियों का इराक़ में प्रवेश कोई आसान काम नहीं हैं।  उन्होंने कहा कि इस बारे में हमने सारी आवश्यक कार्यवाहियां कर ली हैं।  उनका यह भी कहना था कि इस संबन्ध में देश की सेना और हश्दुश्शाबी के बीच उचित समन्वय पाया जाता है।

हशदुश्शाबी के कमांडर के अनुसार अपने कर्तव्यों के निर्वाह को लेकर इस समय हम बेहतर स्थति में हैं।

ज्ञात रहे कि पिछले सप्ताह सीरिया के अलहस्का कारावास पर दाइश ने धावा बोलकर वहां से अपने कई आतंकवादियों को स्वतंत्र करा लिया था।  जानकारों का कहना है कि हो सकता है यह आतंकवादी सीरिया से लगने वाली इराक़ की सीमा से इराक़ में घुसने के प्रयास करें।

इसी विषय के दृष्टिगत इराक़ ने सीरिया से मिलने वाली अपनी सीमा पर हालिया दिनों के दौरान चौकसी बढ़ा दी है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए