इस्राईल और सऊदी अरब भी भाग ले रहे हैं
बहरैन में सबसे बड़ा नौसैन्य अभ्यास हो रहा है जिसमें इस्राईल और सऊदी अरब भी भाग ले रहे हैं।
समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन में होने वाले सबसे बड़े नौसैन्य अभ्यास में 60 देशों के 50 जहाज़ और नौ हज़ार नौसैनिक भाग ले रहे हैं। यह सैन्य अभ्यास अमेरिका की अगुवाई व नेतृत्व में हो रहा है।
समाचार एजेन्सी स्पूतनिक के अनुसार इस्राईली सेना के प्रवक्ता ने एलान किया है कि बहरैन में अमेरिका के नेतृत्व में होने वाले सैन्य अभ्यास में 60 देश भाग ले रहे हैं और इस्राईली सैनिक भी पहली बार इस नौसैन्य युद्धाभ्सास में भाग ले रहे हैं।
अमेरिकी नौसेना के केन्द्रीय कमांडर ने ट्वीट करके लिखा है कि यह युद्धाभ्यास 18 दिनों तक चलेगा और 31 जनवरी से यह युद्धाभ्यास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में आरंभ हुआ है।
इस युद्धाभ्यास के पहले दिन अमेरिका के वरिष्ठ सैन्य कमांडर व अधिकारी और बहरैन के प्रधानमंत्री मौजूद थे और नौसेना के आधुनिकतम हथियारों को दिखाया गया। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए