क्या मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी अभी ज़िंदा है?
लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर क़ज्ज़ाफ़ी की एक महिला अंगरक्षक ने दावा किया है कि लीबिया के पूर्व तानाशाह की हत्या नहीं हुई, वह अभी ज़िंदा हैं।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार लीबिया के पूर्व तानाशाह मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी की महिला बॉडीगार्ड आएशा अलफ़ैतूरी ने रशा टूडे से बात करते हुए दावा किया कि मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी ज़िंदा है और जो व्यक्ति अरबी स्प्रिंग-2021 के दौरान होने वाली अशांति के दौरान मारा गया था वह उनका निकटवर्ती साथी था।
उनका कहना था कि झड़पों के दौरान क़ज़्ज़ाफ़ी सेर्त शहर में दाख़िल ही नहीं हुएस और जो व्यक्ति इस शहर में दाख़िल हुआ था वह क़ज़्ज़ाफ़ी का हमशक्ल था जिसका नाम हमीद अबू मनयार क़ज़्ज़ाफ़ी था।
उनका कहना था कि झड़पों में तेज़ी आने के बाद मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी उत्तरी लीबिया के बनी वलीद शहर चले गये और उसके बाद वहां से चले गये।
मोअम्मर क़ज्ज़ाफ़ी की महिला अंगरक्षक आएशा अलफ़तूरी का कहना है कि मैं राष्ट्र को विश्वास दिलाता हूं कि हमारे नेता की हालत बेहतर है और वह प्रतिरोध का नेतृत्व कर रहे हैं।
मोअम्मर क़ज्ज़ाफ़ी की महिला बॉडीगार्ड और अंगरक्षक आएशा अलफ़ैतूरी ने अपने दावे को मज़बूत करने के लिए कहा कि जब मोअम्मर क़ज़्ज़ाफ़ी से अलग होने वाले एक सैन्य अधिकारी से पूछा गया कि क्यों अब तक लीबिया न लौटे तो उसने कहा कि अगर हमीद अबू मनियार क़ज़्ज़ाफ़ी को मुझे दिखा दो तो मैं लौट आऊं।
इस व्यक्ति के दावे के अनुसार इस बात से पता चलता है कि मारा जाने वाला व्यक्ति मोअम्मर क़ज्ज़ाफ़ी नहीं हमीद अबू मनियार क़ज़्ज़ाफ़ी है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए