इस्राईल में कार बम धमाका, कड़े संघर्ष की सुगबुगाहट
(last modified Mon, 14 Feb 2022 08:15:16 GMT )
Feb १४, २०२२ १३:४५ Asia/Kolkata
  • इस्राईल में कार बम धमाका, कड़े संघर्ष की सुगबुगाहट

इस्राईल में होने वाले एक भीषण धमाके में एक इस्राईली मारा गया।

अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के अस्कलान के एक मोहल्ले में एक कार बम के धमाके में एक इस्राईली मारा गया। यह धमाका रविवार की रात को हुआ था जिसमें अनेक इस्राईली घायल भी हुए।

इस घटना का ब्योरा अभी सामने नहीं आया है लेकिन इस्राईली पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच हो रही है। यह घटना ऐसे समय में अंजाम पायी है कि इस्राईली जेलों में फ़िलिस्तीनी क़ैदियों की हालत और उनकी बढ़ती गिरफ़्तारियों और क़ैद के बाद फ़िलिस्तीनी जनता के प्रतिरोध में तेज़ी आई है और फ़िलिस्तीनी गुटों ने इस्राईल को सचेत किया है कि वहव अपनी हरकतों से बाज़ आए, वरना उसे जवाबी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा।

दूसरी ओर इस्राईली सैनिकों ने एक बर फिर बैतुल मुक़द्दस के क्षेत्र शैख़ जर्राह में रहने वाले फ़िलिस्तीनियों पर हमला करके दसियों को घायल कर दिया।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली बस्तियों के निवासी, सैनिकों के समर्थन के साथ शैख़ जर्राह के मोहल्ले में घुस गये और वहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मारपीट की।

सूचना के अनुसार अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सैनिकों ने निहत्थे फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ आंसू गैस के गोले, साउंड बम और प्लास्टिक की गोलियां प्रयोग कीं जिसके परिणाम में कम से कम 31 फ़िलिस्तीनी घायल हो गये। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए