मुहम्मद बिन सलमान पर जानलेवा हमला
(last modified Wed, 16 Feb 2022 04:05:20 GMT )
Feb १६, २०२२ ०९:३५ Asia/Kolkata
  • मुहम्मद बिन सलमान पर जानलेवा हमला

सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान पर जानलेवा हमला किया गया।

अन्तर्राष्ट्रीय संचार माध्यमों ने सऊदी अरब के युवराज पर जानलेवा हमले की बात कही है जिसमें वे बाल-बाल बच गए।

अलबवाबा अलअख़बारिया न्यूज़ वेबसाइट के हवाले से मंगलवार को यह ख़बर आई कि सऊदी युवराज बिन सलमान पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें वे बच गए।

सूत्रों का कहना है कि यह हमला राजधानी रेयाज़ में एक महल में किया गया।  बताया जा रहा है कि जिस समय सऊदी क्राउन प्रिंस का क़ाफेला महल से निकल रहा था उसी समय महल के एक सुरक्षाकर्मी की ओर से यह हमला किया गया।

सऊदी अधिकारियों ने बिन सलमान पर हमले की ख़बर को छिपाए रखा लेकिन सऊदी किंग के महल के नज़दीकी सूत्रों ने सीक्रेट काल के ज़रिये यह बात अमरीकी अधिकारियों को बताई है।

इसी बीच तुर्की के येनी शफ़क़ समाचारपत्र ने भी एक इस्राईल विशेषज्ञ के हवाले से लिखा है कि सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान पर हमला किया गया किंतु इसमें उनको कोई नुक़सान नहीं पहुंचा और वे सुरक्षित रहे।

रिपोर्टों में बताया गया है कि इस हमले के संदर्भ में मुहम्मद बिन सलमान ने अपने भाई बंदर बिन सलमान की गिरफ़ारी का आदेश जारी किया है।  कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि मुहम्मद बिन सलमान पर हमले में उनके परिवार के सदस्यों का भी हाथ हो सकता है क्योंकि सऊदी युवराज की नीतियों और उनके व्यवहार को लेकर शाही परिवार में गंभीर मतभेद पाए जाते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए