क्यों इतना डरते हैं सऊदी शहज़ादे सलमान से?
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i109630-क्यों_इतना_डरते_हैं_सऊदी_शहज़ादे_सलमान_से
सऊदी अरब में राजशाही परिवार के शहज़ादों पर एसे प्रतिबंध लगे हुए हैं जिनकी कल्पना करना भी मुश्किल है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १९, २०२२ २३:०६ Asia/Kolkata
  • क्यों इतना डरते हैं सऊदी शहज़ादे सलमान से?

सऊदी अरब में राजशाही परिवार के शहज़ादों पर एसे प्रतिबंध लगे हुए हैं जिनकी कल्पना करना भी मुश्किल है।

हर तरह के ऐशो-आराम में ज़िंदगी गुज़ारने वाले सऊदी अरब के शहज़ादे, मुहम्मद बिन सलमान के भय से अपनी इच्छा के बावजूद बाहर नहीं जा सकते।

सऊदी सूत्रों ने बताया है कि इस देश के युवराज मुहम्मद बिन सलमान की इच्छा के बिना वहां का कोई भी शहज़ादा, देश के बाहर जाने की सोच भी नहीं सकता।

पश्चिमी देशों के डिप्लोमैटिक सूत्रों ने सऊदी लीक्स वेबसाइट को बताया है कि सऊदी युवराज की किसी भी संभावित कार्यवाही के डर से वहां के शहज़ादे बहुत फूंक-फूंक कर क़दम रखते हैं।

इसका मुख्य कारण यह है कि उनकी सारी गतिविधियों पर मुहम्मद बिन सलमान नज़र रखते हैं।  वे जिसको भी अपने लिए ख़तरा समझते हैं उसको जेल में डाल दिया जाता है।

सऊदी लीक्स वेबसाइट के अनुसार सऊदी अरब के राज दरबार की ओर से सारे शहज़ादों की गतिविधियों, उनके किसी समारोह में भाग लेने या विवाह के कार्यक्रमों में भाग लेने की भी पूरी जानकारी रखी जाती है और यह भी देखा जाता है कि उन कार्यक्रमों में इन शहज़ादों ने किन-किन लोगों से मुलाक़ातें कीं थीं।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस प्रकार की कड़ाई के कारण सऊदी अरब के कई शहज़ादों ने युवराज मुहम्मद बिन सलमान के विरुद्ध एकजुट होने का फैसला किया है।  अपनी योजना को लागू करने के उद्देश्य से उन्होंने सऊदी अरब के कुछ धर्मगुरूओं से भी संपर्क किया है किंतु अभी हर बात को गोपनीय रखा जा रहा है।

सऊदी अरब राजशाही परिवार के भीतर गंभीर मतभेदों का एक कारण यमन युद्ध भी है जिसमें मुहम्मद बिन सलमान को पराजय हो चुकी है और इसी युद्ध के कारण वहां की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब होती जा रही है जिससे यह शहज़ादे बहुत नाराज़ हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए