शैख़ जर्राह इलाक़े पर इस्राईली सैनिकों और कट्टरपंथियों का हमला
इस्राईली सैनिकों ने एक बार फिर अवैध अधिकृत बैतुल मुक़द्दस के शैख़ जर्राह मोहल्ले पर हमला कर दिया जिसमें 3 फ़िलिस्तीनी घायल हो गये।
अधिकृत बैतुल मुक़द्दस का शैख़ जर्राह मोहल्ला, पिछले कई दिनों से कट्टरपंथी ज़ायोनियों और अतिग्रहणकारी ज़ायोनी सैनिकों के हमलों की चपेट में रहा है। इस मोहल्ले में रहने वाले फ़िलिस्तीन परिवारों को घर बार छोड़कर मजबूर किया जा रहा है।
फ़िलिस्तीन अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सैनिकों ने सोमवार को शैख़ जर्राह मोहल्ले पर हमला किया। शैख़ जर्राह के लोगों ने मीडिया को बताया कि वह अपनी जान दे देंगे लेकिन अपने घर बार को नहीं छोड़ेंगे और अपने देश की रक्षा करते रहेंगे।
शैख़ जर्राह के निवासियों को उनके घरों से बाहर निकालने के की इस्राईल की कार्रवाई की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है और आज मंगलवार को फ़िलिस्तीनी इस क्षेत्र के निवासियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए शैख़ जर्राह में जमा हैं।
अवैध अधिकृत बैतुल मुक़द्दस में हमास के प्रवक्ता मुहम्मद हम्मादा ने शैख़ जर्राह पर इस्राईली कट्टरपंथियों और इस्राईली सैनिकों के हमलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शैख़ जर्राह मोहल्ले में फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईली सैनिकों और कट्टरपंथियों का हमला खुला अतिक्रमण है और आग से खेलने के समान है क्योंकि पूरा फ़िलिस्तीन पूरी शक्ति के साथ बैतुल मुक़द्दस की रक्षा के लिए खड़ा होगा। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!