बहरैन, धड़ल्ले से घूम रहे हैं मोसाद के जासूस
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i109734-बहरैन_धड़ल्ले_से_घूम_रहे_हैं_मोसाद_के_जासूस
बहरैन की अलवेफ़ाक़ पार्टी ने देश में मोसाद के जासूसों की उपस्थिति के बारे में बहरैन के उपविदेशमंत्री के बयान को एक त्रासदी और देश के लिए ख़तरनाक क़रार दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb २२, २०२२ १८:५६ Asia/Kolkata
  • बहरैन, धड़ल्ले से घूम रहे हैं मोसाद के जासूस

बहरैन की अलवेफ़ाक़ पार्टी ने देश में मोसाद के जासूसों की उपस्थिति के बारे में बहरैन के उपविदेशमंत्री के बयान को एक त्रासदी और देश के लिए ख़तरनाक क़रार दिया है।

मिरअतुल बहरैन नामक वेबसाइट ने रिपोर्ट दी है कि अलवेफ़ाक़ पार्टी ने बहरैन के उप विदेशमंत्री अब्दुल्लाह बिन अहमद आले ख़लीफ़ा के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बयान किसी त्रासदी से कम नहीं हैं और पूरी तरह से मूर्खतापूर्ण हैं जिन्होंने कूटनीति की सीमाओं को भी पार कर लिया है और बेइज़्ज़ती के साथ एलान किया जा रहा है कि इस्राईल की जासूसी की संस्था मोसाद बहरैन में सक्रिय है।

उक्त बयान में कहा गया है कि आले ख़लीफ़ा के यह बयान ग़ैर ज़िम्मेदाराना, बहरैन की सुरक्षा को ख़तरे में डालने वाले, देश को अशांत और अस्थिर करने वाले और क्षेत्र में तनाव पैदा करने वाले हैं और यह वह कार्यवाही है जो कोई बुद्धिमान और अरब अंजाम नहीं दे सकता और यह कार्रवाई अंतर्रात्मा और मानवता के भी ख़िलाफ़ है।

अलवेफ़ाक़ पार्टी ने बल देकर कहा कि ज़ायोनी शासन का इतिहा, मानवता और शहीदों के विरुद्ध अपराध और लोगों का जनसंहार तथा अन्य अपराधों से भरा पड़ा है और बहरैन में उनकी उपस्थिति बहरैन, क्षेत्र और दुनिया के लिए एक ख़तरा है और इससे देश में युद्ध का मैदान बन जाएगा। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए