रियाज़ तेल रिफ़ाइनरी पर ड्रोन हमला, सऊदी अधिकारी
(last modified Fri, 11 Mar 2022 06:51:36 GMT )
Mar ११, २०२२ १२:२१ Asia/Kolkata
  • रियाज़ तेल रिफ़ाइनरी पर ड्रोन हमला, सऊदी अधिकारी

सऊदी ऊर्जा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि राजधानी रियाज़ की तेल रिफ़ाइनरी पर एक ड्रोन विमान से हमला हुआ है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, सऊदी अधिकारी का कहना है कि गुरुवार को एक ड्रोन विमान ने रियाज़ तेल रिफ़ाइनरी को निशाना बनाया, जिसके बाद रिफ़ाइनरी के एक भाग में आग भड़क उठी।

ग़ौरतलब है कि हालिया दिनों में यमनी सेना और अल-हौसी लड़ाकों ने अपने देश पर पिछले सात वर्षों से लगातार सऊदी सैन्य गठबंधन के हमलों के जवाब में सऊदी अरब और यूएई को ड्रोन विमानों और बैलिस्टिक मिसाइलों से निशाना बनाया है।

यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों का कहना है कि जब तक उनके देश पर हमले जारी रहेंगे, वह भी हमलावर देशों के ख़िलाफ़ जवाबी कार्यवाही करते रहेंगे।

सऊदी ऊर्जा मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि बुनियादी ढांचे और ऊर्जा स्रोतों पर हमलों से ऊर्जा की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हुई है।

हालांकि सऊदी ऊर्जा मंत्रालय ने इस बात की ओर कोई संकेत नहीं किया है कि यह ड्रोन हमला कहां से किया गया और किसने किया है। msm

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स