कम से कम 10 हज़ार यमनी बच्चे मारे गयेः राष्ट्रसंघ
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i110540-कम_से_कम_10_हज़ार_यमनी_बच्चे_मारे_गयेः_राष्ट्रसंघ
राष्ट्रसंघ के महासचिव ने एलान किया है कि यमन युद्ध में कम से कम 10 हज़ार यमनी बच्चे मारे गये हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar १७, २०२२ १६:०५ Asia/Kolkata
  • कम से कम 10 हज़ार यमनी बच्चे मारे गयेः राष्ट्रसंघ

राष्ट्रसंघ के महासचिव ने एलान किया है कि यमन युद्ध में कम से कम 10 हज़ार यमनी बच्चे मारे गये हैं।

यमन की मदद के लिए होने वाली एक वीडियो कांफ्रेन्स में राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा है कि यमन युद्ध में दसियों हज़ार लोग मारे गये हैं जिनमें कम से कम 10 हज़ार बच्चे हैं और यमन में बेघर होने वाले लाखों लोगों को जीने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि बजट कम होने की वजह से यह स्थिति और बदतर हो गयी है। बजट कम होने की वजह से विश्व खाद्य कार्यक्रम लोगों को दी जाने वाला मदद को आधा करने के लिए बाध्य है और यह कमी जारी रहेगी।

राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने चेतावनी दी है कि 80 लाख लोखों को खाद्य पदार्थो की दी जा रही मदद कम कर दी गयी है जिसके गम्भीर व खतरनाक परिणाम निकलेंगे।

एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि संभव है कि अगले कुछ सप्ताहों में लगभग 40 लाख लोगों को शुद्ध पेयजल भी न मिल सके और 10 लाख महिलायें और लड़कियां चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं से भी वंचित हो जायें।

संयुक्त राष्ट्रसंघ ने एलान किया है कि यमन में 17.3 मिलियन लोगों की सहायता के लिए 4.27 मिलियन डालर के बजट की ज़रूरत है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए