सऊदी अरब के पाश्विक हमलों में आठ यमनी शहीद
(last modified Sat, 26 Mar 2022 09:40:41 GMT )
Mar २६, २०२२ १५:१० Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब के पाश्विक हमलों में आठ यमनी शहीद

सऊदी अरब की अगुवाई में बने गठबंधन के युद्धक विमानों ने गत रात्रि अस्साबिन क्षेत्र में बमबारी की जिसमें आठ यमनी शहीद हो गये।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सूत्रों ने बताया है कि इस बमबारी में कम से कम आठ आम नागरिक हताहत और चार अन्य घायल हुए हैं। मरने वाले वालों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।

सऊदी गठबंधन के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार गत रात्रि सनआ शहर के अलहफ़ा क्षेत्र पर भी दो बार बमबारी की।

ज्ञात रहे कि सऊदी अरब ने अरब इमारात और कुछ देशों की मदद से और अमेरिका की हरी झंडी मिलने के बाद 26 मार्च 2015 से यमन के खिलाफ़ पाश्विक हमला आरंभ कर रखा है जो अब तक जारी है और उसके इन पाश्विक हमलों में दसियों हज़ार यमनी मारे जा चुके हैं जिनमें ध्यान योग्य संख्या महिलाओं और बच्चों की है।

सऊदी अरब ने सुरक्षा परिषद की अनुमति के बिना इन हमलों को आरंभ किया है और उसने यमन का कड़ा ज़मीनी, हवाई और समुद्री परिवेष्टन भी कर रखा है जिसकी वजह से यमनी जनता को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए