स्वतंत्र फ़िलिस्तीन देश का गठन किया जाएः चीन
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i11116-स्वतंत्र_फ़िलिस्तीन_देश_का_गठन_किया_जाएः_चीन
चीन के विदेशमंत्री ने कहा है कि हम एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के गठन के समर्थक हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May १२, २०१६ ०८:३७ Asia/Kolkata
  • स्वतंत्र फ़िलिस्तीन देश का गठन किया जाएः चीन

चीन के विदेशमंत्री ने कहा है कि हम एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के गठन के समर्थक हैं।

वांग-यी ने बल देकर कहा है कि फ़िलिस्तीन समस्या, मध्यपूर्व की सबसे महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत समस्या है। उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश का गठन होना चाहिए।

चीन के विदेशमंत्री ने अलजज़ीरा टीवी चैनेल को दिये अपने साक्षात्कार में कहा कि उनका देश 1950 के दशक से फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों का समर्थक रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व के अन्य देशों को भी फ़िलिस्तीन के मामले के आगे आना चाहिए।

चीनी विदेशमंत्री वांग-यी ने इसी प्रकार ग़ज़्ज़ा परिवेष्टन की तत्काल समाप्ति पर बल देते हुए ग़ज़्ज़ावासियों की सहायता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बीजिंग, ग़ज़्ज़ा के परिवेष्टन का आरंभ से विरोधी रहा है और वह ग़ज़्ज़ावासियों की सहायता का इच्छुक है।

उल्लेखनीय है कि चीन के राष्ट्रपति शी-जीन-पींग ने भी जनवरी में क़ाहिरा में कहा था कि एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी राष्ट्र का गठन किया जाए जिसकी राजधानी पूर्वी बैतुल मुक़द्दस हो।