यमनी जनता को कुछ राहत, ईंधन लेकर पहुंचे दो समुद्री जहाज़
हमलावर सऊदी गठबंधन ने यमन के लिए ईंधन ले जा रहे तो समुद्री जहाज़ों को छोड़ दिया है।
रशा टूडे की रिपोर्ट के अनुसार यमन की पेट्रोलियम कंपनी का कहना है कि हमलावर सऊदी गठबंधन ने पेट्रोल से लदे दो समुद्री जहाज़ों को लगभग एक महीने रोके रखने के बाद आख़िरकार कल अलहुदैदा में छोड़ दिया किन्तु अब भी 2 समुद्री जहाज़ों को सऊदी गठबंधन ने रोके रखा है।
इससे पहले रविवार को हमलावर सऊदी गठबंधन ने यमन के लिए ईंधन ले जा रहे एक जहाज़ को छोड़ दिया था। यमन की पेट्रोलिम कंपनी के प्रवक्ता एसाम यहिया अलमुतवक्किल का कहना है कि हमलावर सऊदी गठबंधन ने समुद्री जहाज़ सिबलान्दर साफ़िर को लगभग 3 महीने रोक रखने के बाद आख़िरकार रविवार को अलहुदैदा में छोड़ दिया।
युद्ध विराम के समझौते के अनुसार अलहुदैदा बंदरगाह में ईंधन ले जा रहे 18 समुद्री जहाज़ों को जाने और सप्ताह में दो विमानों को सनआ एयरपोर्ट से उड़ान भरने की अनुमति होगी।
युद्ध विराम के समझौते में यमनी जनता के आवाजाही को सरल बनाने के लिए तईज़ सहित अन्य प्रांतों में रास्ते खोलेने के लिए दोनों पक्षों के बीच बैठक का भी फ़ैसला किया गया था। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए