मस्जिदुल अक़्सा पर आतंकी ज़ायोनियों ने फिर किया हमला
आतंकी ज़ायोनी सैनिकों और अवैध रूप से बसाए गए ज़ायोनी चरमपंथियों ने एक बार फिर मस्जिदुल अक़्सा पर हमला किया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, आतंकी इस्राईली सेना और कट्टरपंथी ज़ायोनियों ने सोमवार की सुबह एक बार फिर मस्जिदुल अक़्सा पर हमला कर दिया और नमाज़ पढ़ रहे रोज़ेदारो के साथ मारपीट करने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से बसाए गए कट्टरपंथी ज़ायोनियों ने मस्जिदुल अक़्सा के प्रांगण में घुसकर इस्लाम विरोधी नारे लगाए, जबकि आतंकी इस्राईली सैनिकों ने इन ज़ायोनी कट्टरपंथियों की सुरक्षा के लिए मस्जिदुल अक़्सा के विभिन्न स्थानों को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था। इस मौक़े पर ज़ायोनी सैनिकों और फ़िलिस्तीनियों के बीच भीषण झड़पें भी हुईं। बता दें कि रविवार के दिन भी आतंकी ज़ायोनी सैनिकों और कट्टरपंथी ज़ायोनियों ने मस्जिदुल अक़्सा पर हमला किया था जिसके नतीजे में होने वाली झड़पों में 17 फ़िलिस्तीनी घायल हो गए थे।

उल्लेखनीय है कि बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदुल अक़्सा के विभिन्न प्रांगणों में अवैध तरीक़े से बसाए गए कट्टरपंथी ज़ायोनियों और फ़िलिस्तीनी रोज़ेदारों के बीच शुक्रवार को ऐसी झड़पें हुईं थीं कि जिसकी कम से कम पिछले एक साल में ऐसी मिसाल नहीं मिलती है। इन झड़पों में कम से कम 300 से अधिक फ़िलिस्तीनी घायल हो गए थे। दूसरी ओर वेस्ट बैंक के जीनीन शहर से भी आतंकी इस्राईली सैनिकों और फ़िलिस्तीनियों के बीच झड़पों की ख़बरें मिल रही हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि जीनीन में ज़ायोनी सैनिकों के साथ होने वाली झड़पों में कई फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं। ग़ौरतलब है कि रमज़ानुल मुबारक के आरंश से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के इलाक़ों में सुरक्षा की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। वहीं ज़ायोनी सरकार जनमत के दबाव से बचने के लिए और अपनी नकली शक्ति का भ्रम बनाए रखने के लिए ख़बरों को सेंसर करने की पुरज़ोर कोशिश कर रही है। (RZ)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए