इस्राईली आतंक की भेंट चढ़ी एक और फ़िलिस्तीनी बेटी
(last modified Tue, 19 Apr 2022 03:18:02 GMT )
Apr १९, २०२२ ०८:४८ Asia/Kolkata
  • इस्राईली आतंक की भेंट चढ़ी एक और फ़िलिस्तीनी बेटी

फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह वेस्ट बैंक में एक फ़िलिस्तीनी लड़की के शहीद होने की सूचना दी है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचना दी है कि जीनीन में स्थित फ़क़ूआ गांव की रहने वाली 18 वर्षीय हन्नान ख़ज़ूर जो पिछले हफ़्ते आतंकी इस्राईली सैनिकों की गोली से घायल हुई थी, वह अब शहीद हो गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, हन्नान ख़ज़ूर पिछले हफ़्ते आतंकी इस्राईली सैनिकों द्वारा जीनीन कैम्प पर किए गए हमले में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई थी। ग़ौरतलब है कि फ़िलिस्तीनियों और आतंकी ज़ायोनी सैनिकों के बीच बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदुल अक़्सा के आसपास के इलाक़ों में पवित्र महीने रमज़ान के आरंभ से झड़पें जारी हैं। हालिया दो हफ़्तों में दसियों फ़िलिस्तीनी शहीद और घायल हो चुके हैं।

18 वर्षीय फ़िलिस्तीनी लड़की हन्नान ख़ज़ूर के शव के साथ प्रदर्शन करती फ़िलिस्तीनी जनता

उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को आतंकी इस्राईली सैनिकों ने मस्जिदुल अक़्सा पर बड़े पैमाने पर हमला किया जिसमें कम से कम 220 फ़िलिस्तीनी रोज़ेदार घायल हो गए थे जबकि 400 फ़िलिस्तीनी नमाज़ियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। इस समय फ़िलिस्तीन में हालात बहुत ख़राब हैं। ज़ायोनी सैनिकों द्वारा शुक्रवार को फ़िलिस्तीनी रोज़ेदारों पर किए गए हमले की दुनिया भर में निंदा की जा रही है। आतंकी इस्राईली सैनिकों के इस पाश्विक हमले के ख़िलाफ़ कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और हस्तियों ने की प्रतिक्रिया दी है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए