फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ बड़े हमले की तैयारी
(last modified Wed, 18 May 2022 05:33:57 GMT )
May १८, २०२२ ११:०३ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ बड़े हमले की तैयारी

इस्राईल के मीडिया सूत्रों ने ख़बर दी है कि सेना, वेस्ट बैंक के आप्रेशन में युद्ध हेलीकाप्टरों के प्रयोग का जाएज़ा ले रही है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार इस्राईली मीडिया सूत्रों ने बताया है कि जेनीन कैंप में सशस्त्र संघर्ष में सेना की विशेष यूनिट के एक अधिकारी के घायल होने के बाद सेना वेस्ट बैंक में युद्धक हेलीकाप्टरों के प्रयोग का जाएज़ा ले रही है।

इस्राईली चैनल-12 ने रिपोर्ट दी है कि सेना की योजना, वेस्ट बैंक में बड़े आप्रेश्न्ज़ में शूटिंग के तरीक़ों को बदलने की है।

अरब-48 वेब साइट के अनुसार सेना का दावा है कि दर्जनों फ़िलिस्तीनी बंदूक़धारी, इस्राईली सेना पर फ़ायरिंग में व्यस्त थे और इसीलिए उनका मुक़ाबला करने के लिए फ़ायरिंग के स्तर को बढ़ाना ज़रूरी है।

इस्राईली समाचार पत्र हारेट्ज़ ने यह भी लिखा कि इस्राईली सेना, अपने सैनिक भाइयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ड्रोन के प्रयोग और जेनीन में फ़िलिस्तीनियों पर फ़ायरिंग के लिए हेलीकाप्टरों के प्रयोग का भी जाएज़ा ले रही है।

समाचार पत्र ने यह भी लिखा कि वेस्ट बैंक में सशस्त्र संघर्ष के दौरान युद्धक हेलीकाप्टरों का प्रयोग अतीत में भी होता रहा है लेकिन यही दिनचर्या का हिस्सा नहीं रहा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए