जब शहर के बीचो बीच गिरा सऊदी अरब का ड्रोन विमान...वीडियोज़
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i113068-जब_शहर_के_बीचो_बीच_गिरा_सऊदी_अरब_का_ड्रोन_विमान...वीडियोज़
यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने राजधानी सनआ पर उड़ने वाले ड्रोन विमान को मार गिराया था।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
May २५, २०२२ १७:२७ Asia/Kolkata

यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने राजधानी सनआ पर उड़ने वाले ड्रोन विमान को मार गिराया था।

रिपोर्ट में बताया गया कि यमन की राजधानी सनआ में सऊदी अरब का एक जासूस ड्रोन विमान लोगों के सिर पर अचानक गिर पड़ा।

CH4 मॉडल का यह ड्रो विमान, सऊदी अरब की वायु सेना में शामिल था। यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने एलान किया था कि उन्होंने सनआ की वायु सीमा में एक सऊदी ड्रोन को मार गिराया है। बताया जाता है कि एक घटना में कई यमनी हताहत और घायल हुए।

रिपोर्ट में बताया गया है कि यमनी सशस्त्र सेना ने पिछले एक सप्ताह के दौरान सऊदी गठबंधन के तीसरे आधुनिक जासूसी ड्रोन विमान को मार गिराया है।

यमनी सेना के प्रवक्ता यहया सरी ने बताया कि यमन-सऊदी अरब सीमा पर स्थित नजरान इलाक़े में सऊदी अरब की वायु सेना का आधुनिक ड्रोन विमान यमनी जियालों की जासूसी कर रहा था तभी यमनी सेना ने ज़मीन से हवा में मार करने वाली मीज़ाइल से सऊदी अरब के आधुनिक ड्रोन विमान को आसमान में ही तबाह कर दिया। (AK)