बेरूत में ज़ोरदार धमाका
लेबनानी सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि बेरूत में एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी गई है।
लेबनान 24 की रिपोर्ट के मुताबिक़, यह धमाका हुआ क़सक़स इलाक़े में हुआ है। चश्मदीद गवाहों का कहना है कि बेरूत में धमाके की ज़ोरदार आवाज़ सुनी गई, जिसके बाद आसमान में गहरे धुएं के बादल छा गए।
अंतिम सूचना मिलने तक इस घटना के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
ग़ौरतलब है कि अक्तूबर 2020 में भी बेरूत के तट पर एक बहुत ही शक्तिशाली धमाका हुआ था, जिसमें 211 लोगों की जान चली गई थी।
2020 की घटना में जहां बड़े पैमाने पर तबाही हुई थी, वहीं 6,000 से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे।
लगभग 3,000 टन अत्यधिक विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट में धमाका हो गया था, जो बेरूत की बंदरगाह में वर्षों से अनुचित तरीक़े से रखा गया था। msm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए