सीरिया में फिर घुसे अमेरिकी चोर!
(last modified Tue, 14 Jun 2022 09:04:42 GMT )
Jun १४, २०२२ १४:३४ Asia/Kolkata
  • सीरिया में फिर घुसे अमेरिकी चोर!

आतंकी अमेरिकी सैनिकों का एक और क़ाफ़िला विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर इराक़ से सीरिया में घुस रहे हैं।

समाचार एजेंसी साना की रिपोर्ट के मुताबिक़, सैन्य ट्रकों, टैंकों और तोपों समेत विभिन्न प्रकार के अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकी अमेरिकी सैनिकों का एक क़ाफ़िला, जो 55 गाड़ियों पर आधारित है, पिछले दिनों इराक़ के ग़ैर-क़ानूनी अलवलीद पास से सीरिया के दक्षिणी इलाक़े हस्का में घुसा है। आतंकी अमेरिकी सेना कथित तौर पर एक अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के रूप तकफ़ीरी आतंकवादियों से लड़ने का दावा करती है, जबकि यह कुर्द डेमोक्रेटिक फोर्सेस के साथ, सीरिया के तेल-समृद्ध क्षेत्रों पर तेल चोरी आदि के लिए क़ब्ज़ा कर रही है। पिछले कुछ महीनों के दौरान  हज़ारों आतंकी अमेरिकी सैनिकों को सीरिया के तेल समृद्ध क्षेत्रों में तैनात किया गया है।

सीरियाई ऑयल फील्ड में तैनात आतंकी अमेरिकी सैनिक

उल्लेखनीय है कि आतंकवाद विरोधी अभियान के बहाने आतंकी अमेरिकी सैनिक और उसके सहयोगियों की सीरिया में ग़ैर-क़ानूनी उपस्थिति ऐसी स्थिति में लगातार जारी है कि जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अपने कार्यकाल के आरंभ में ही यह घोषणा की थी कि सीरिया में अलग-अलग आतंकवादी गुटों के अस्तित्व में आने का मुख्य कारण अमेरिका ही है। सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने अमेरिकी सरकार को "जर्मन नाज़ी शासन" की तरह बताया और कहा कि अमेरिका सीरिया का तेल चुरा रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स