इराक़, यूएई की गैस कंपनी पर बड़ा हमला, ब्योरे का इंतेज़ार...वीडियो
इराक़ में संयुक्त अरब इमारात की गैस कंपनी के प्रतिष्ठान पर हमला हुआ है।
स्थानीय चैनल के अनसार इराक़ के उत्तर में संयुक्त अरब इमारात की गैस कंपनी दाना गैस के प्रतिष्ठान पर राकेट दाग़ा गया।
साबेरीन न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब इमारात की इस गैस कंपनी के प्रतिष्ठान पर कैट्यूशा राकेटों से हमला हुआ जिसके बाद वहां धुएं के घने बादल छा गये।
हमले के बाद संयुक्त अरब इमारात की कंपनी के आवासीय क्षेत्रों से ख़तरे के सायरन बजने लगे।
ज्ञात रहे कि दो दिन पहले भी गैस कंपनी कोमूर के प्रतिष्ठान में होने वाले हमले में दो लोग घायल हुए थे।
अभी तक किसी व्यक्ति या गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है लेकिन अतीत में होने वाले हमलों की ज़िम्मेदारी प्रतिरोधकर्ता गुट हमलावर शक्तियों के विरुद्ध स्वीकार करते रहे हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए