कर्बला में एक धार्मिक स्थल में 13 हताहत व घायल
(last modified Tue, 23 Aug 2022 05:41:39 GMT )
Aug २३, २०२२ ११:११ Asia/Kolkata
  • कर्बला में एक धार्मिक स्थल में 13 हताहत व घायल

इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एलान किया है कि कर्बला में क़त्तारा नामक पवित्र धार्मिक स्थल पर भूस्खलन हो जाने से 7 व्यक्ति हताहत और 6 दूसरे घायल हो गये।

इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके एलान किया है कि देश के दक्षिण में स्थित पवित्र नगर कर्बला में "क़त्तारे इमाम अली" नामक पवित्र धार्मिक स्थल में भूस्खलन हो गया जिसकी वजह से 7 व्यक्ति हताहत और 6 अन्य घायल हो गये।

प्राप्त समाचारों के अनुसार काफी नमी होने की वजह से दो रात्रि पूर्व क़त्तारे इमाम अली नामक धार्मिक स्थल पर मिट्टी का काफी बड़ा ढ़ेर गिर गया।

यह धार्मिक स्थल एक घाटी में स्थित है और उसके चारों ओर मिट्टी के बड़े- बड़े टीले हैं। क़त्तारा या चश्मये इमाम अली नाम से इस धार्मिक स्थल को जाना जाता है और यह पवित्र नगर कर्बला के दक्षिण पश्चिम में और इसी प्रकार एनुत्तमर की ओर जाने वाले रास्ते के उत्तर में स्थित है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें