अरबईन की सुरक्षा के लिए आमादा हुए हश्दुश्शाबी के जवान
(last modified Thu, 25 Aug 2022 15:22:32 GMT )
Aug २५, २०२२ २०:५२ Asia/Kolkata
  • अरबईन की सुरक्षा के लिए आमादा हुए हश्दुश्शाबी के जवान

इराक़ के स्वयंसेवक बल हश्दुश्शाबी ने अरबईन मार्च की सुरक्षा के लिए कमर कस ली है।

हश्दुश्शाबी ने अरबईन मार्च को पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित बनाने के लिए बहुत बड़े पैमाने पर अभियान आरंभ कर दिया है।

बग़दाद अलयौम की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के स्वयंसेवी हश्दुश्शाबी के प्रमुख ने बताया है कि हमारे प्रयासों का उद्देश्य इमाम हुसैन के चेहलुम के संबन्ध में किये जाने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना है।  सज्जाद अलअसदी ने बताया है कि हमारा अभियान अगले 20 दिनों तक जारी रहेगा।

इससे पहले इराक़ की सेना ने करबला को दाइश के आतंकवादियों से मुक्त कराने के उद्देश्य से एक सैन्य अभियान आरंभ किया था।  इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने करबला प्रांत को दाइश के आतंकवादियों से साफ कराने के लिए इराक़ की थल सेना ने जो सैन्य कार्यवाही आरंभ की है उसमें सेना के अन्य अंगों ने भी भाग लिया था।  इस कार्यवाही में इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी भी शामिल रहे।  पिछले साल हश्दुश्शाबी के 9500 जवानों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। 

याद रहे कि इस साल 17 सितंबर 2022 को इमाम हुसैन का चेहलुम मनाया जाएगा जिसको अरबईन भी कहते हैं।  प्रतिवर्ष अरबईन मार्च में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में इमाम हुसैन के चाहने वाले करबला पहुंचते हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें