80 से अधिक देशों के लाखों लोग पहुंच चुके हैं करबला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i116586-80_से_अधिक_देशों_के_लाखों_लोग_पहुंच_चुके_हैं_करबला
इराक़ के पवित्र नगर करबला में इस समय 80 से अधिक देशों के लाखों लोग करबला में मौजूद हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep १३, २०२२ १८:०५ Asia/Kolkata
  • 80 से अधिक देशों के लाखों लोग पहुंच चुके हैं करबला

इराक़ के पवित्र नगर करबला में इस समय 80 से अधिक देशों के लाखों लोग करबला में मौजूद हैं।

करबला प्रांत के गवर्नर हाउस ने बयान जारी करके बताया है कि इस साल अरबईन में करबला में 20 मिलयन अर्थात दो करोड़ लोग भाग लेंगे।

बयान में बताया गया है कि इमाम हुसैन के चेहलुम या अरबईन में भाग लेने के लिए विश्व के 80 से अधिक देशों से ज़ाएरीन करबला पहुंच चुके हैं।  करबला पहुंचने वाली विदेशी श्रद्धालुओं में सबसे बड़ी संख्या ईरानियों की है।

उसके बाद पाकिस्तान, भारत,  अफ़ग़ानिस्तान, लेबनान, बहरैन, कवुैत, सऊदी अरब, आज़रबाइजान गणराज्य, तुर्की और सीरिया सहित 80 देशों के नागरिक इमाम हुसैन के प्रेम में करबला पहुंचे हैं।

फिलहाल प्रतिदिन पंद्रह लाख ज़ाएरीन, करबला पहुंच रहे हैं।  करबला के गवर्नर हाउस की ओर से जारी बयान के अनुसार इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का अरबईन समाप्त होने के बाद तक हम यहां पर आने वाले यात्रियों की सेवा करते रहेंगे।

अरबईन के कार्यक्रमों के करवेज के लिए 3300 से अधिक पत्रकार कर्बला पहुंचे हैं जिनमें से अधिकांश विदेशी हैं।  कर्बला की ओर जाने वाली सड़कों पर 80 से अधिक सूचना केंद्र और इंटरनेट सैटेलाइट सिस्टम से लैस वर्चुअल स्पेस स्थापित किए गए हैं ताकि मीडियाकर्मी, इस महान धार्मिक आयोजन को दुनिया के लोगों तक पहुंचा सकें।

ज्ञात रहे कि इस साल 17 सितंबर 2022 को इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का चेहलुम या अरबईन मनाया जाएगा।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें