हिज़्बुल्लाह की धमकी के बाद इस्राईल बैकफ़ुट पर
लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव शैख़ नईम क़ासिम ने कहा है कि इस्राईल उस समय तक कारिश गैस फ़ील्ड में पूंजीनिवेश नहीं कर सकता जब तक लेबनान अपने समुद्री संसाधन हासिल नहीं कर लेता और अपने हक के लिए भीख मांगने का दौर ख़त्म हो गया है।
शैख़ नईम क़ासिम ने बैरूत में धर्मगुरुओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज लेबनान अपरोक्ष रूप से इस्राईल के साथ प्रतिरोध की शक्ति के बल पर वार्ता कर रहा है।
उन्होंने लेबनान में जारी संकट से निपटने के लिए शीर्घ मंत्रीमंडल के गठन पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान मंत्रालय लाइनअप से लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने अमरीकी प्रतिनिधि होश्टियन के बैरूत दौरे के बारे में कहा कि वह अब बैरूत नहीं आएंगे, लेबनानी अधिकारी उन्हीं के प्रस्तावित बार्डर लाइन के जवाब की तैयारी कर रहे हैं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए