सीरिया, अमरीकी छावनी पर फिर राकेटों से हमला
(last modified Sun, 18 Sep 2022 12:10:26 GMT )
Sep १८, २०२२ १७:४० Asia/Kolkata
  • सीरिया, अमरीकी छावनी पर फिर राकेटों से हमला

उत्तरी सीरिया में स्थित शादाबी के क्षेत्र में ग़ैर क़ानूनी सबसे बड़े अमरीकी सैन्य अड्डे पर कई राकेट फ़ायर किए गये हैं।

मीडिया सूत्रों के अनुसार अलहसका प्रांत से 55 किलोमीटर दूर सीरिया के उत्तरी क्षेत्र के शहर शादाबी में सबसे बड़ी अमरीकी सैन्य छावनी है, इस सैन्य अड्डे पर कई राकेटों से हमला होने की सूचना है।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया कि ग़ैर क़ानूनी अमरीकी अड्डे पर कई राकेट फ़ायर किए गये हैं जिनमें से एक इस अड्डे के अंदर जाकर किया।

स्थानीय लोगों के अनुसार राकेट गिरने से बहुत भीषण धमाके की आवाज़ सुनी गयी और सैन्य अड्डे से धुएं के बादल उठते हुए दिखाई दे रहे थे।

अभी तक किसी भी ग्रुप या व्यक्ति ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है।

इससे पहले बुधवार को मीडिया ने दैरिज़्ज़ूर में स्थित अलउमर आयल फ़ील्ड में धमाके की ख़बर दी थी। यह आयल फ़ील्ड अमरीकी सैनिकों के नियंत्रण में है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें